गरीब जनता के लिए है यह बजट

85

उत्तर प्रदेश

खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल

*राकेश सचान ने वर्ष 2023-24 के आम बजट को*
*महिला, गांव, गरीब और किसानों का बताया बजट*

*एमएसएमई मंत्री ने ओडीओपी योजना को पूरे देश में विस्तार देने के लिएवित्तमंत्री को दी हार्दिक बधाई*

उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान ने वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा आज पेश किया गया वर्ष 2023-24 के आम बजट में महिला, गांव, गरीब और किसानों को प्राथमिकता दी गई है।  इस बजट में खासतौर से श्रमिकों एवं मध्यम वर्ग का ख्याल रखा गया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की बजट में किये गये प्राविधान से प्रदेश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर होगा।
श्री सचान ने एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना को पूरे देश में विस्तार देने के लिए प्रधानमंत्री जी व वित्तमंत्री जी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी इस योजना को पूरे देश में लागू करने से व्यापक स्तर पर रोजगार का सृजन होगा और देश व प्रदेश की जीडीपी बढ़ाने में मदद मिलेगी। ओडीओपी योजना के तहत यूनिटी माॅल खोलने, एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना तथा पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से हस्तशिल्पियों, पारंपरिक कारीगरों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने प्रदेश में इनक्यूबेशन केन्द्र की मंजूरी को उद्यमियों का हितैसी बताया और कहा कि इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से नये उद्यमियों पर फोकस किया गया है। इससे उद्योगों तथा उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी।
………………………..

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now