शादी समारोह में नेग मांगने गए किन्नरों पर हमला, सात घायल

99

मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के नाजेपुर मजरे सराय भान गांव का है। जहां सोमवार को मनहर सिंह के लड़के की शादी थी । मंगलवार की सुबह इस शादी में क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल निवासी मुस्कान किन्नर अपनी टोली के साथ नेग मांगने गए थे । यहां पर नेग को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हो गई । किन्नरों ने आरोप लगाया है कि मारपीट में उनका वाहन चालक घायल हो गया । उसके रुपए और सोने की चेन भी छीन ली गई है । साथ ही किन्नरों में मुस्कान , लक्ष्मी , गुंजा, रजनी , पलक , काजल भी घायल हुए हैं। किन्नरों ने कोतवाली में मामले की नामजद तहरीर दी लेकिन कोतवाल अपने वही पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं। उन्होंने इतनी बड़ी और गम्भीर घटना में जांच और मुकदमा के बजाए हीला हवाली ओर तहरीर बदलवाने के चक्कर में किन्नरों को सुबह से टालते रहे। सुबह से शाम हो चली तो नाराज किन्नरों ने आक्रोशित होकर कोतवाल के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया और कोतवाली गेट के बाहर ऊंचाहार सलोन मार्ग जाम कर दिया। पुलिस की किरकिरी होता देख कोतवाल हरकत में आ गए और दबंगों की धरपकड़ के लिए फोर्स मौके पर भेज दिया। मुकदमा फिर भी नहीं दर्ज किया गया। बताते चले की इसके कुछ ही दिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने कोतवाल के खिलाफ़ नाराजगी जताते हुए कोतवाली में धरना दिया था। जिसमें काफी मान मनौव्वल और कार्यशैली में सुधार लाने के आश्वासन पर वह मानी थी। लेकिन कोतवाल अपनी कार्यशैली सुधारने के बजाए इससे इतर कार्य कर रहे हैं। इस मामले में क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने पुलिस का बचाव करते हुए बताया कि किन्नरों के मामले में मुक़दमा दर्ज किया गया है। किन्नरों के साथ इतनी बड़ी घटना हुई और सुबह शाम तक कोतवाल जांच का हवाला देते रहे। किरकीरी के बाद आखिरकार मुक़दमा दर्ज किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now