खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
आर्बिट्रेशन एवं लघुवादो की विशेष लोक अदालत तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न।
उपरोक्त बैठक में माननीय नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/ माननीय अपर जिला जज प्रथम श्री चंद्रशेखर -द्वितीय ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर देहात
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात श्री जयप्रकाश तिवारी के निर्देशानुसार दिनांक 09 मार्च 2024 को ऑर्बीट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 05 मार्च 2024 से 07 मार्च 2024 तक लघु आपराधिक वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत और दिनांक 09 मार्च 2024 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा….. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिव/ माननीय अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, दीवानी राजस्व वाद, मोटर वाहन दुर्घटना याद, पारिवारिक वाद, बैंक वसूली, 138 एन.आई. एक्ट, विद्युत चोरी बाद, नगर निगम वाद, वाटर टैक्स वाद, ई-चालान परिवहन विभाग से संबंधित विवादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जायेगा….. उन्होंने जनपद के आम जन- मानस और वादकारियों से अपील की है वह इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाए….ताकि न्यायालय तथा अन्य विभागों में लम्बित वादों का निस्तारण किया जाये…..जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जाये….
अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह अपने-अपने विभाग में लोक अदालत का आयोजन करने … एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में जनमानस के बीच प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश जारी किये….जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों….राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय परिसर एवं जनपद के समस्त विभागों में आयोजित की जाएगी…. मंगलवार को आहूत बैठक में माननीय अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत- श्री चन्द्रशेखर -II, माननीया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलंकृता शक्ति त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, तहसीलदार, सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन जी, परिवहन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
Live Share Market
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |