खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
दिव्यांगजन स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि दिव्यांगजन को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कानपुर में एक स्वायत्तशासी संस्थान डा० अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन, उ०प्र०, कानपुर में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एवं प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० से सम्बद्धता प्राप्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं, जिनका विवरण निम्नवत् है- पाठ्यक्रम का नाम-कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग व आकीटक्चलर असिस्टेण्डशिप में पाठ्यक्रम अवधि 03 वर्ष, प्रवेश क्षमता 50, अर्हता हाईस्कूल उत्तीर्ण है, इसी प्रकार मार्डन आफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस, 02 वर्ष, क्षमता 50, इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रवेशित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा के साथ निःशुल्क छात्रावास सुविधा तथा छात्रवृत्ति एवं रु० 1000/- प्रतिमाह की भोजनवृत्ति के अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन वर्दी भी निःशुल्क प्रदान की जाती है। विगत वर्षों में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को लगभग 100 प्रतिशत सेवायोजन भी उपलब्ध कराया जाता रहा है। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक दिव्यांगजनों को ऑनलाइन आवेदन www.jeecup.admissions.nic.in पर करने की अन्तिम तिथि 29 फरवरी 2024 एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि 16 मार्च, 2024 से 22 मार्च 2024 है। संस्थान की वेबसाइट www.aith.ac.in एवं दूरभाष संख्या-0512-2583221 पर सम्पर्क कर संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का लाभ के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
Live Share Market
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |