खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल
उत्तर प्रदेश
कानपुर देहात
.परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्पूर्ण डाटा 15 मार्च 2024 तक मानव संपदा पोर्टल पर सही अपलोड करना होगा सभी कलम को त्रुटि रहित अपडेट करना होगा। इसके लिए महानिदेशक कंचन वर्मा ने बीएसए को पत्र भेजा है। आदेश के अनुसार बीएसए को समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के सम्बन्ध में चयन वेतनमान स्वीकृति व अन्य सेवा सम्बन्धी विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर सर्विस हिस्ट्री के सेक्शन में अंकित करने सहित मानव सम्पदा पोर्टल पर प्राविधानित समस्त सेक्शनों में त्रुटिरहित विवरण अंकित कराना होगा।बताते चलें शिक्षक-कर्मचारियों के सभी विभागीय कार्य आनलाइन किए जा चुके हैं भविष्य निधि का भुगतान, चयन व प्रोन्नत वेतनमान व अनापत्ति प्रमाणपत्र आदि पाने के लिए अब कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। इस कदम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने के साथ ही कामकाज में पारदर्शिता भी आई है। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन भुगतान व अवकाश आदि का निस्तारण ऑनलाइन ही कर रहा है। इसके लिए शिक्षकों को तय समय पर आवेदन करना पड़ता है इसके पहले शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कार्यालयों की दौड़ लगानी पड़ती रही है भविष्य निधि पाने व वेतनमान लगवाने आदि के लिए उन्हें अधिकारी व कर्मचारियों को मजबूरन खुश करना पड़ता था इसमें समय लगने के साथ जेब भी ढीली होती रही है पर अब ऐसा नहीं है अब सभी कार्य ऑनलाइन हैं और सभी का निस्तारण निर्धारित समय के अंतर्गत ही अधिकारियों को करना होता है अगर कानपुर देहात जनपद की बात करें तो यहां पर बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा सभी विभागीय कार्य समय से निस्तारित किए जा रहे हैं हालांकि कहीं-कहीं पर खंड शिक्षा अधिकारियों की धन उघाई जैसी शिकायतें भी मिल रही हैं जिन पर भी विभाग द्वारा कार्यवाही किया जाएगा ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
Live Share Market
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |