उत्तर प्रदेश कानपुर देहात में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट

142

खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

कानपुर देहात

कानपुर देहात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  जनपद द्वारा कस्बा अकबरपुर में आगामी श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ अभ्यास कराया गया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा कल 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ कस्बा अकबरपुर में दंगा नियन्त्रण उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया। कस्बा अकबरपुर में पैदल गस्त करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा साथ ही साथ सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में चल रहे अभियान जैसे- संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहनों की चेकिंग हेतु, रेलवे स्टेशनों की चेकिंग, जनपदीय बार्डर चेकिंग आदि के सम्बन्ध में भी अवगत कराया।  दंगा नियंत्रण अभ्यास व पैदल गस्त कर आम जन मानस को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया। आगामी कार्यक्रमों को भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण व सकुशल मनाने की लोगों से अपील की गई।

कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने इन बिंदुओं को किया निर्देशित

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी/कर्मचारी गण को सतर्क रहकर कर्तव्यपरायणता एवं निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।

कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अपर जिलाधिकारी जनपद कानपुर देहात, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now