उत्तर प्रदेश कानपुर देहात कोतवाल ने किया वर्दी को शर्मसार 50 किलो चांदी लूटी

237

खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल

कानपुर देहात

उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात की पुलिस इन दिनों अपराधियो से पीछे नही है,क्यों खाखी धारक भी अब अपराध करने से पीछे नही हट रहे है,बताते चलेकि आगरा के एक कारोबारी से तीन पुलिसकर्मियों ने 50 किलो चांदी लूटी थी,इस मामले में जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर,व दारोगा सिपाही ही लूटेरे निकले है,जनपद कानपुर देहात व औरैया जनपद की पुलिस ने देर रात इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी कर लुटी गई चांदी भी बरामद कर ली है।

जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के कोतवाल समेत दो पुलिसकर्मियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया,व जनपद औरैया पुलिस ने इंस्पेक्टर व दारोगा को अरेस्ट कर अपने साथ लेकर गई है,वहीं,हेड कॉन्स्टेबल रामशंकर यादव मौके से फरार हो गया है,पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है,बता दें कि तीन दिन पहले आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लूट हुई थी,जांच में जनपद कानपुर देहात के पुलिसकर्मी ही लुटेरे निकले है।

तो वही पर जनपद कानपुर देहात के एसपी ने बताया की इंस्पेक्टर व दारोगा कोतवाली में ही थे,उन्हें तत्काल प्रभाव से अरेस्ट कर लिया गया है,वहीं,हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर अपने आवास पर था। उसे छापेमारी की बात पता चली तो वह मौके से भाग गया। जब तक उसके आवास पर पहुंचे, वह जा चुका था,दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को औरैया पुलिस को सौंप दिया गया है। घटना बेहद गंभीर है,उन सभी के खिलाफ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और सभी पर विभागीय करवाई की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now