कानपुर जिला प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ जांच की कार्रवाई

44

खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल

कानपुर। राज्य बाल संरक्षण आयोग की दो सदस्य टीम ने किदवई नगर स्थित सुभाष चिल्ड्रन होम के निरीक्षण में खामियां मिलने पर इसे बंद करने की सिफारिश कर दी संस्था के पास ना तो गोद लेने की प्रक्रिया संबंधित जानकारी थी और ना ही गोद दिए गए बच्चों का कोई रिकॉर्ड निरीक्षण के बाद आयोग के सदस्य साक्षी बैजल और डॉक्टर सुचिता चतुर्वेदी ने संस्था को बंद करने की सिफारिश करते हुए शासन को पत्र लिखा था।

सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के खिलाफ महिला कल्याण निर्देश आले में कई शिकायतें की गई थी सोसाइट सरकार से मिलने वाले अनुदान का विवरण भी नहीं दे पाई थी जिले में चल रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के खिलाफ कार्रवाई करना जिला प्रोबेशन अधिकारी को महंगा पड़ा लोकायुक्त से शिकायत होने पर जांच के आदेश दिए गए कमिश्नर ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है कमेटी ने जांच करके दस्तावेज व प्रोवेशन अधिकारी के बयान दर्ज किए हैं।

पिछले साल जिले में बच्चों के लिए काम करने वाली सुभाष चिल्ड्रन होम के खिलाफ शिकायत हुई थी जांच करके संस्था को बंद करने की संस्तुति हुई फिर उसे बंद कर दिया गया था संस्था में मौजूद बच्चों को शिफ्ट किया गया था संस्था की ओर से लोकायुक्त में जिला प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ शिकायत की गई इसमें कहा गया कि उन्होंने सभी नियमों को ताक में रखकर संस्था को जबरन बंद कर दिया कमिश्नर ने एडीएम न्यायिक सूरज यादव के नेतृत्व में डीडीओ कानपुर देहात और डी डी प्रोबेशन को जांच अधिकारी बनाया है तीन अफसरों ने गुरुवार को जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now