कानपुर देहात 2023 का संपन्न हुआ नगर पालिका परिषद का चुनाव

170

खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल

उत्तर प्रदेश कानपुर देहात

प्रमुख संवाददाता । कानपुर देहात नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन कानपुर देहात का वर्ष 2023 का चुनाव छोटी मोटी झड़प के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन और देहात पुलिस टीम की सुरक्षा में संपन्न हुआ।
कानपुर देहात नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में कुल 13 नगर पालिका परिषद है जिसमें कुल 243187 मतदाता हैं कानपुर देहात के नगर पालिका परिषद के 163824 मतदाताओं ने मतदान किया 67.37% का आकड़ा रहा।

जिसमें कानपुर देहात के
नगर पालिका परिषद पुखरायां में 41519 मतदाता है जिसमें 26537 मतदाताओं ने वोट डाले वोट प्रतिशत 63.80% रहा।

वही बात करें नगर पालिका परिषद अमरौधा की तो 8442 मतदाताओं में से 6163 ने मतदान किया आकड़ा 73% रहा।

मूसानगर में कुल 18905 मतदाता हैं वही जिससे कुल 12310 वोट पड़े वही प्रतिशत की बात की जाए तो आकड़ा 65.12% रहा।

मंगलपुर/रसूलाबाद/ संवाददाता प्रताप सिंह द्वारा बताया गया झींझक और रसूलाबाद नगर पालिका परिषद में क्रमांश: 23904और 19708 मतदाता हैं जिसमें 15323, 13491 कुल मतदान हुआ

मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो झींझक में 64.10% और 68.45% वोट पड़े ।

डेरापुर नगर पालिका परिषद में 6468 कुल वोट हैं जिसमें कुल 4781वोट पड़े जिसका 73.92% प्रतिशत रहा।

नगर पालिका परिषद कंचौसी में कुल 9417 मतदाता हैं जिसमें 6344 लोगों ने वोट डाला यहां प्रतिशत का आकड़ा 67.37% रहा।
अकबरपुर नगर पालिका परिषद मैं कुल 38300 मतदाता है जिसमें 27109 लोगों ने मतदान किया 70.78% का आंकड़ा रहा।

रनिया नगर पालिका परिषद में कुल 27904 मतदाता है जिसमें 18188 लोगों ने मतदान किया।

रूरा नगर पालिका परिषद मैं कुल 13971 मतदाता है जिसमें 9488 लोगों ने मतदान किया।

सिकंदरा नगर पालिका परिषद मैं कुल 11998 मतदाता है जिसमें 8076 लोगों ने मतदान किया।
वही बात करें राजपुर नगर पालिका परिषद मैं कुल 15365 मतदाता है जिसमें 10294 लोगों ने मतदान किया वही उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय रही शिवली ग्राम क्षेत्र नगर पालिका परिषद मैं कुल 7217 मतदाता है जिसमें 5720 लोगों ने मतदान किया जिसमें सबसे ज्यादा 79.26% मतदान हुआ।

जिसमें पुरुषों ने 79.72% और महिलाओं ने 78.75% बढ़ चढ़कर भाग लिया

कानपुर देहात में कई जगह पोलिंग बूथ के पास चुटपुत घटनाएं हुई।

कानपुर देहात में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल कानपुर देहात के जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन, कानपुर देहात पुलिस अधिकारी, सभी चुनाव नोडल अधिकारी अधिकारियों ,होमगार्ड सुरक्षाकर्मी चुनाव से संबंधित सभी अधिकारियों औऱ नागरिकों को मतदान करने और कराने के लिए बहुत-बहुत बधाई देती है।

अब ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी तैनात सभी संबंधित अधिकारियों की अब प्रत्याशियों को 13 मई को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा ।
बने रहिए हमारे खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल के कानपुर देहात ब्यूरो संवाददाता के साथ

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now