खबर टीवी लाइव न्यूज़ चैनल
कानपुर देहात:-
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में माननीय प्रेक्षक/विशेष सचिव वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन जय शंकर दुबे की उपस्थिति में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।
कानपुुर देहात जिला अधिकारी/ कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन ने बताया कि आगामी 11 मई 2023 को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए जनपद की दो नगर पालिका परिषद व 11 नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु निर्वाचन होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना 13 मई 2023 को सभी नगरीय निकाय के बनाए गए स्ट्रांग रूम अकबरपुर डिग्री कॉलेज अकबरपुर में होगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके पश्चात मुख्य कोषाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर मा० प्रेक्षक, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्चे के संबंध में चर्चा की गई तथा सभी प्रत्याशियों के खर्चे के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |