खबर टीवी लाइव न्यूज़
कानपुर देहात:देखे 28 सेकेंड के इस वीडियो में एक ही के 4 लोगों की मौत का पूरा सच_खूनी खेल
रिपोर्टर_विकास राजपुत
प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की सरकार की मंशा पर अपराध लगातार ग्रहण लगा रहे हैं,व यूपी के जनपद कानपुर देहात में मौतों का ऐसा खूनी खेल खेला गया जिसे जिसने सुना और मौके पर देखा उसके होश फाख्ता हो गए,आशनाई के शक में युवक ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया,और फिर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी,ये तस्वीर ऐसी है की कोई भी देखकर विचलित हो जाए,अब जरा गौर से देखिए इस मंजर को पुलिस का भारी भरकम अमला और फॉरेंसिक जांच की टीम के साथ डॉग स्क्वायड इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है,की यहां कुछ ऐसा हुआ है,जो बहुत बड़ा है,सैकड़ों की तादात में ग्रामीणों का जमावड़ा और चीख पुकार एक परिवार के 4 सदस्यों की ऐसी कहानी रक्त से लिखी गई जिसे देखकर हैरत में पड़ना लाजमी है,कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र का ये हाजीपुर गांव है,जहां एक एक परिवार के 4 सदस्य एक साथ मौत के आगोश में समा गए दरअसल इस गांव का रहने वाला इंद्रपाल गुजरात की एक कंपनी में नौकरी करता था और पिछले एक साल से परिवार में पत्नी और दो बच्चों से दूर रहकर अपने घर को चला रहा था,लेकिन 4 दिन पहले घर वापस आने पर इन्द्रपाल के घर रोज अपनी पत्नी से लड़ाई होने लगी लेकिन मामला किसी को कुछ भी पता नहीं चला लेकिन 14 तारीख की रात को इंद्रपाल के घर फिर लड़ाई हुई और कुछ देर में सब शांत हो गया,लेकिन जब घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकला तो ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो सबके होश उड़ गए,घर के अंदर समान बिखरा था कमरे में इंद्रपाल किं पत्नी निशा और दो मासूमों के शव खून से लथपथ पड़े थे,और खुद इंद्रपाल उसी कमरे में फांसी के फंदे से झूल रहा था,आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घटना स्थल पर पुलिस कप्तान सहित आईजी प्रशांत कुमार भारी भरकम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए,उम्मीद ये लगाई जा रही है,की इंद्रपाल की पत्नी के अवैध सम्बंध मुकेश से चल रहे थे,जिसको लेकर इंद्रपाल को सब पता चल गया था,जिसके चलते जब वो घर आया तब पति पत्नी में लड़ाई हुई और आवेश में उसने पत्नी बच्चो की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली,लेकिन पुलिस अभी इसे पहली नजर में हत्या करने के बाद खुदकुशी का मामला मान रही है,लेकिन ये भी हो सकता है,की गांव से दूर रहकर इंद्रपाल के घर मुकेश और गोलू की मौजूदगी भी हो जब ये घटना हुई फिलहाल मरने से पहले वीडियो में लिए गए दो नामों के शख्स की तलाश हो पाई है,और उनकी फोन की लोकेशन भी चेक की जा रही है।
मौत की हकीकत पता करने पर ये पता चला की इंद्रपाल लंबे समय से अपने मां बाप और भाई से दूर रहता था,और उनसे संबंध भी नही रखता था,मां ने बताया की इंद्रपाल कलड़ाई अक्सर अपनी पत्नी से होती थी,लेकिन हम लोग न उससे बोलते थे,और न ही उसे कभी लड़ाई वजह पूछी वहीं छोटे भाई ने बताया की इंद्रपाल का कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ वो तो अभी कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था ।
-
नया खुलासा
चार की मौत में एक वीडियो ने मौत के कारणों का खुलासा जरूर कर दिया दरअसल मृतक ने मारने से पहले अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया और उसमे उसने अपनी पत्नी के संबंध का इशारा कर दिया की गांवके ही रहने वाले मुकेश और गोलू का नाम लिया और कहा कि ये मेरा घर बर्बाद कर रहे है,28 सेकेंड का ये वीडियो ने पुलिस की जांच को और तेज कर दिया और इस बात का इशारा भी मिल गया की इंद्रपाल की पत्नी के मुकेश व गौलु से अवैध संबंध थे,वही इस पूरे मामले में आला अधिकारियों की बात करें तो मरने से पहले बनाए गए सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए मृतक ने जिस बात का इशारा किया था,उसके आधार पर पुलिस ने बताया कि पहले मृतक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद वह खुद फांसी के फंदे पर झूल गया,पुलिस ने इस मामले में कई जांच टीमें गठित कर दी है,और वीडियो के आधार पर मरने से पहले मैं तक इंद्रपाल ने जिन 2 लोगों का नाम अपने घर को बर्बाद करने के संबंध में लिया था,उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई है,साथ ही पुलिस अन्य पहलुओ पर भी जांच कर रही है,फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलन कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
वीडियो मृतक की मौत से पहले बनाया गया।
बाइट_प्रशांत कुमार आईजी रेंज कानपुर
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
Live Share Market
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |